पैसा कमाने के लिए तस्करों को हर तरह की तस्करी मंजूर है चाहे उसमें बहुत बड़ा जोखिम ही क्यों ना हो. कोलकाता कस्टम विभाग ने तस्करों के एक गिरोह से बैंकॉक के दुर्लभ स्टार कछुए पकड़े हैं, जो बैकॉक से चैन्नई के रास्ते कोलकाता लाकर अरब देश भेजे जा रहे थे.