scorecardresearch
 
Advertisement

ममता सरकार के खिलाफ लेफ्ट का जबरदस्त प्रदर्शन, सड़क पर हजारों युवा

ममता सरकार के खिलाफ लेफ्ट का जबरदस्त प्रदर्शन, सड़क पर हजारों युवा

आज कोलकाता में लेफ्ट से जुड़े 12 छात्र संगठनों का जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. छात्र संगठनों के कार्यकर्ता सचिवालय की ओर बढ़ रहे हैं. लेफ्ट का ये विरोध प्रदर्शन हावड़ा के इलाके में देखने को मिला. लंबे समय से ही लेफ्ट और ममता सरकार में अपसी तना-तनी चलती आरही है. इस दौरान भारी पुलिसबल भी मौके पर तैनात दिखी और प्रदर्शनकारियों को हर संभव तरीके से रोकने का प्रयास कर रही है. देखिए वीडियो.

A major protest was seen on the roads of Howrah in Kolkata against Mamata Banerjee. Twelve Left youth and student union are on a two-day march to the Bengal secretariat. The march is being conducted by the Students Federation of India (SFI) and Democratic Youth Federation of India (DYFI). As protestors headed towards Nabanna (secretariat), they were stopped by police barricades and lathicharges. Watch video.

Advertisement
Advertisement