कोरोना संकट का असर भगवान के यहां भी दिखने लगा है. कोलकाता की मशहूर कुम्हार टोली से हर बार सैकड़ों मूर्तियां विदेश जाती हैं, लेकिन इस साल मूर्तियों के ऑर्डर में 90% की गिरावट आई है. देखिए आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.