बिहार की कुख्यात कोसी बाढ़ आपको अच्छी तरह याद होगी. इस महाविनाश से निपटने के लिए बांटी गयी राहत सामग्री में हुआ एक घपला भी अब आपको हमेशा याद रहेगा. क्योंकि एकाउंटेंट जनरल की रिपोर्ट का दावा है कि सैकड़ों क्विंटल राहत का अनाज लोगों तक स्कूटरों पर लाद कर लोगों तक पहुंचाया गया है. अब आप ही बताइए क्या एक स्कूटर पर सौ क्विंटल गेहूं लादा जा सकता है.