राजस्थान के कोटा में दिसंबर से लेकर अब तक 104 बच्चे दम तोड़ चुके हैं. दिसंबर में वहां 100 बच्चों की मौत हो गई थी वहीं नए साल के पहले दो दिनों में चार बच्चे दम तोड़ चुके हैं. एक तरफ जहां बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कोटा न जाने पर सवाल उठाए हैं वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरोप है कि नागरिकता कानून पर मचे बवाल से ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है.
The death of infants at JK Lon Hospital in Kota has created a stir across the nation. More than 100 infants have lost their lives in the hospital. But, instead of discussion over why this happened, political parties have started politics over the issue. BJP has targeted Congress. Watch the video.