scorecardresearch
 
Advertisement

बस पर सियासत: बिल के भुगतान पर सियासत का बही-खाता अब भी खुला!

बस पर सियासत: बिल के भुगतान पर सियासत का बही-खाता अब भी खुला!

कांग्रेस और बीजेपी में बस वाली सियासत नॉन स्टॉप जारी है. मजदूरों के बाद सियासत की सूई अब अब छात्रों पर जा अटकी है. योगी सरकार ने छत्तीस लाख के बिल पर गहलोत सरकार को घेरा है .कांग्रेस ने योगी सरकार पर मजदूरों के साथ नाइंसाफी का आरोप जड़ा था तो बीजेपी ने कोटा से छात्रों के लाने का अकाउंट खोल दिया. हालांकि यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि 94 बसों का 36 लाख का किराया दे दिया गया. बिल तो चुकता हो गया लेकिन सियासी हिसाब अभी बाकी है. यूपी और राजस्थान के बीच तू-तू मैं-मैं का नया अध्याय खुल गया है, जिसकी वजह है ये 36 लाख 36 हजार 664 रुपय का बिल. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement