अब कोझिकोड विमान हादसे का विश्लेषण करते हैं और आपको बताते कि ये हादसा कैसे हुआ? किन हालात में हुआ और वो 4 हीरोज कौन हैं जिनकी वजह से 172 लोगों की जान बच गई. इस हादसे में ध्वस्त हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और डिजिटल डेटा रिकॉर्डर बरामद हो चुका है. हादसे की जांच में इससे काफी मदद मिलेगी. हम आपको आगे ये भी बताएंगे कि कोझिकोड का एयरपोर्ट खतरनाक क्यों माना जाता है? लेकिन पहले इस हादसे की वजहों को विस्तार से समझते हैं. क्योंकि एयरपोर्ट की खामियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. देखें रिपोर्ट.