राठौड़ का मेडल छीनने की सिफारिश के बाद एक दागी सुपरकॉप से उसका पद्मश्री छीनने की मांग उठ रही है. ये मांग उठाई है रूपन देओल बजाज ने. गिल से उनके मेडल छीनने की बात चल रही है लेकिन बजाज ने मांग की है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी केपीएस गिल का पद्मश्री भी छीन लिया जाना चाहिए.