पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. पंजाब में आतंकवाद खत्म करने में केपीएस गिल की अहम भूमिका रही थी. केपीएम गिल कई दिनों से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. केपीएस गिल 1995 में पुलिस फोर्स से रिटायर हुए थे. गिल इंडियन हॉकी फेडरेशन (IHF) के प्रेसिडेंट भी थे. उन्होंने सिविल सर्विस में कामकाज के लिए 1989 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.