पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी साजिश पर करारा जवाब दिया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि- करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर अलर्ट रहने की दरकार है क्योंकि पाकिस्तान धर्म की आड़ में अधर्म का खेल खेल रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई मसलों पर बात की. कैप्टन ने कहा कि करतारपुर साहिब खुलने पर एक सिख के तौर पर मैं काफी खुश हूं, सिर्फ मैं नहीं हर सिख आज खुश है. लेकिन पाकिस्तान की नियत पर शक होता है, क्योंकि उन्होंने 70 साल बाद ऐसा किया है. अन्य खबरों के लिए देखें क्रांतिकारी.