जया बच्चन पर टिप्पणी की को लेकर फिर से आलोचनाओं के घेरे में आए बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने आज जुबान खोली भी तो माफी मांगने के लिए नहीं, धमकी देने के लिए। एक रिपोर्टर के सवाल पर वो तैश में आ गए और लगे धमकाने. लेकिन इसके अलावा भी नरेश अग्रवाल बयानो को लेकर इतने बदनाम रहे हैं कि बीजेपी के बड़े नेताओं को उन्हें समझाना पड़ा.