जेएनयू में फीस की जंग अब संसद मार्च तक जा पहुंची है. जेएनयू के हजारों छात्र इस वक्त कैंपस के बाहर सडकों पर हैं. कुछ छात्रों को बसों में भरकर हटाया जा रहा है तो कुछ पकड़े जा रहे हैं. छात्रों ने पुलिस के कई सुरक्षा घेरे तोड़ दिए हैं, बैरिकेड पर चढ़ गए हैं और इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. ये छात्र जेएनयू में बढ़ी फीस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. संसद तक मार्च करके सांसदों को अपनी मांगे सौपना चाहते थे. क्रांतिकारी में देखिए पूरी रिपोर्ट.