किसान रैली के दौरान गजेंद्र सिंह के जान देने की बात पर आम आदमी पार्टी की तरफ से आप नेता कुमार विश्वास ने कहा कि विदर्भ में भी तो किसानों ने फसल बर्बाद होने की वजह से आत्महत्या की थी वो तो आम आदमी पार्टी की रैली में नहीं आये थे. मरते मरते किसान का कहना था कि मेरी फसल बर्बाद हो गई है, मैं कैसे जीयूं उसे तो सुन लीजिए.
kumar vishwaas speach on kisan death in railly