अमेठी में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास की जन-विश्वास रैली है. अमेठी राहुल गांधी का गढ़ माना जाता है और इसीलिए कुमार विश्वास की इस रैली को राहुल के लिए सीधी चुनौती माना जा रही है. कुमार विश्वास ने साफ कर दिया है कि अमेठी में उनका निशाना परिवारवाद ही होगा.