आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने आज मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. इस दौरान वो भावुक भी हो गए. कुमार विश्वास ने यहां अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी. विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए. अगर उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए होते तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया होता. कुमार ने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है. मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं. मैंने जो भी बोला है, मैं उसके लिए माफी नहीं मानूंगा. पार्टी की गलतियों पर चुप नहीं बैठूंगा.