अमेठी राहुल गांधी का गढ़ माना जाता है और कुमार विश्वास की इस रैली के जरिए सीधे राहुल गांधी को चुनौती दे दी है. कुमार से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अमेठी में उनकी पार्टी को कम से कम एक लाख वोटों से जीत मिलेगी. संजय सिंह ने कहा कि उन पर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इन हमलों से वे परेशान होने वाले या हटने वाले नहीं हैं. संजय सिंह के बाद पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने भी जनता को पहली बार एक राजनेता के तौर पर संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले 'भारत माता की जय' का नारा लगाया.