प्रयागराज कुंभ सरकार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं. सरकार की ओर से इंतजामों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. सुविधा से लेकर सुरक्षा तक और भव्यता से लेकर आस्था तक हर पहलू पर काम किया जा रहा है. इस बार कुंभ को खास बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश में लगी हुई है. भव्यता के साथ सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. प्रयागराज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर जगह कुंभ के रंग देखने को मिल रहे हैं. नदी पर बैरिकेडिंग बनाई गई है.
The Kumbh Mela festival will begin in Prayagraj on January 15, 2019 and the country is gearing up to hold the worlds largest spiritual gathering. A new road leading to the Akshay Vat tree is being built to facilitate pilgrims. Know about the special facilities for Kumbh Devotees.