scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ में दिगंबर अखाड़े के टेंटों में लगी भीषण आग

कुंभ में दिगंबर अखाड़े के टेंटों में लगी भीषण आग

प्रयागराज में आयोजित कुंभ के दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी कि दर्जनभर टेंट इसकी चपेट में आ गए और देखते ही देखते आसमान में धुंए के गुब्बार दिखाई देने लगे. बताया जा रहा है कि ये आग सिलेंडर ब्लास्ट से लगी है. घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश जारी है.

Fire breaks out in a camp of Digambar Akhada at Kumbh Mela in Prayagraj. Around a dozen tents torched in fire and fire tenders reached at spot. Fire reported after the Cylinder blast in Digambar akhada. Watch this report.

Advertisement
Advertisement