प्रयागराज रात में दिवाली जैसा जगमगा रहा है, मौका है अर्ध कुंभ का. संगम के तट पर इन दिनों आस्था का मेला सजा हुआ है क्योंकि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिये तीर्थयात्रियों का हुजूम यहां इकट्ठा है. कुंभ मेले में तीसरा स्नान माघ मौनी अमावस्या के दिन किया जाता है और इस बार 4 फरवरी सोमवार को माघ मास की यह अमावस्या पड़ी है. देखिए मौसमी सिंह की अर्ध्य कुंभ से ये रिपोर्ट.