scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ से खत्म हो जाएगी प्रयागराज की गरीबी: नील मनी प्रसाद वर्मा

कुंभ से खत्म हो जाएगी प्रयागराज की गरीबी: नील मनी प्रसाद वर्मा

कुंभ पर आयोजित इंडिया टुडे के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सेशन में कुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृति और आर्थिक पक्ष पर चर्चा हुई. इस सेशन को नाम दिया गया कल्चरल रिनेसॉः द स्प्रीचुएल सिग्निफिकेंश एंड द इकोनॉमिक्स ऑफ द कुंभ. चर्चा में प्रोफेसर नील मनी प्रसाद वर्मा, प्रोफेसर डीपी त्रिपाठी, प्रोफेसर मनोज दीक्षित और डॉक्टर अरबिंद कुमार झा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने किया. इस दौरान प्रोफेसर नील मनी प्रसाद वर्मा ने दावा किया कि कुंभ के आयोजन से प्रयागराज की गरीबी दूर हो जाएगी.

In the second session of India Today round table Conference held on Kumbh,the spiritual, cultural and economic aspects of Kumbha were discussed. This session was named Cultural Renaissance The Spiritual Significance and the Economics of the Kumbh. Professor Neel Mani Prasad Verma, Prof. DP Tripathi, Professor Manoj Dikshit and Dr. Arbind Kumar Jha attended the discussion.This session was conducted by Anshuman Tiwari, editor of India Today. During this Professor Neel Mani Prasad Verma claimed that the arrangement of Kumbh will remove the poverty of Prayagraj.

Advertisement
Advertisement