scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ से बदल गई प्रयागराज की सूरत: सुरेश खन्ना

कुंभ से बदल गई प्रयागराज की सूरत: सुरेश खन्ना

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला पर इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ. इस दौरान प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शिरकत की और कुंभ को लेकर सरकार द्धारा किए गए कामों को गिनाया. सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रयागराज में सड़कों को चौड़ा किया गया है. यहां की सूरत बदली हुई है. यहां के लोग इसको महसूस भी करते हैं. कम समय में हमने पूरी तैयारी की है. कुंभ में 1,400 सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ की तैयारियों को लेकर खासतौर पर रुचि ली है. पिछली बार कुंभ में पार्किंग की सुविधा नहीं थी, इस बार में 94 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें करीब 5 लाख वाहन खड़े किए जा सकेंगे. मेले के अंदर 500 ई-रिक्शा की सुविधा है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतें नहीं आएंगी.

Before the start of Kumbh Mela, India Today has organised a Roundtable conclave at Indira Gandhi Pratishthan in Lucknow. The urban development minister of the state, Suresh Khanna, attended the conclave and speaks on works done by his government for the Kumbh. Suresh Khanna said that the roads have been widened in Prayagraj and the look of the city has been changed. People here also feel it. In less time we have done all the preparations. Listen in to what he has said during the event.

Advertisement
Advertisement