तीर्थ नगरी प्रयागराज कुंभ के महापर्व पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सज धज कर तैयार है. कुंभ महापर्व पर श्रद्धालुओं से पहले गंगा यमुना के संगम पर विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. प्रयागराज साइबेरियाई पक्षियों से सज गया है. देखिए मन मोहने वाली प्रयागराज की ये तस्वीरें..