उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कुंभ मेला पर इंडिया टुडे के गोलमेज सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 71 देशों के राजदूतों ने अपने देश की ध्वजा को यहां पर फहराकर इस सांस्कृतिक समागम को वैश्विक पहचान दी है. सीएम ने कहा कि ये 450 सालों में पहली बार हुआ है जब किले में कैद अक्षयवट और सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने कुंभ मेले के क्षेत्रफल को 1700 हेक्टेयर से बढ़ा कर 3200 हेक्टेयर किया गया है.
Uttar pradesh chief minister Yogi Adityanath addressed India today Round Table Conference on Kumbh Mela. He outlined UP govt plans and schemes to make this religious congregation a great success. Yogi said that this for the first time after a period of 450 years that pilgrims will offer prayers at Akshayvat and Saraswati river. CM said that his govt has made elaborate arrangement for visitors.