दिल्ली से सटे गुड़गांव में कुछ मजदूरो ने खूब हंगामा किया. मांग थी नौकरी से निकाले गए साथियों की दुबारा बहाली की. पहले वो धरने पर बैठे थे, पर 27 दिनों में उनका धैर्य जवाब दे गया. शांतिपूर्ण धरना तोड़फोड़ और आगज़नी में बदल गया. इस वारदात में एक की जान भी चली गई.