चीन की गलतफहमियों के गुब्बारे की हवा जल्दी ही निकलने वाली है. लद्दाख की वादियों और खूबसूरत पेंगॉन्ग लेक में वो ऐसा फंसा है कि लंबे समय तक याद रखेगा क्योंकि भारत ने सिर्फ सरहद पर नहीं बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी उसे मात देने की पूरी तैयारी कर ली है. इस रिपोर्ट में देखिए भारत, अमेरिका, रूस की दोस्ती से कैसे हारेगा चीन.