पैंगॉन्ग में चीन ने नया पंगा मोल लिया है. कई बार इस विश्व विख्यात झील के फिंगर 5 से पीछे हटने पर राजी होने के बाद भी चीन ने ही रखी है ये नई शर्त. ये शर्त है भारत भी फिंगर 2 से पीछे हटे तब चीनी सेना पीछे हटेगी. जाहिर है चीन फिर से तनाव बढ़ा रहा है, और क्यों बढ़ा रहा है, देखिए हमारी ये रिपोर्ट.