पिछले एक महीने से भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था. ऐसे में सबकी नज़र लद्दाख के चुशूल और चीन के मॉन्डो की सीमा पर थी. चीन के मॉन्डो में भारत और चीन आमने सामने बैठकर बॉर्डर पर तनाव को लेकर चर्चा की है. भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है चीन की सेना को पहले के पोजिशन तक हटना होगा. देखें ये रिपोर्ट.
Military commanders of India and China held talks on Saturday in their first major attempt to resolve the month-long border standoff in Eastern Ladakh. India sought restoration of status quo as on April 2020 end, before the faceoff at Pangong Lake triggered an escalation in Ladakh leading to a massive build-up by both sides in Ladakh. Watch video for more details.