आखिरकार गलवान में भारत से करारा जवाब मिलने के बाद चीन अब रास्ते पर आता नजर आ रहा है. कल भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की मैराथन बातचीत में चीन के तेवर ढीले नजर आए. टकराव खत्म करने के लिए चीन अपनी सेना वापस पीछे हटाने पर राजी हो गया. सूत्रों के जरिये जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक मोल्डो में कल दोनों देश के सैन्य कमांडरों के बीच हुई 11 घंटे की बातचीत में तनाव कम करने पर सहमति बनी. लेकिन तनाव घटाने के लिए दोनों दश की सेना मौजूदा स्थिति से कैसे पीछे हटे, इसका रास्ता निकाला जाएगा. एलएसी से तोपखाना और सैनिक साजो सामान को भी पीछे हटाने पर सहमति बनी है. सूत्रों का कहना है कि बातचीत बेहद सकारात्मक और अच्छे माहौल में हुई. चीन ने बातचीत के जरिये विवाद सुलझाने पर सहमित जाहिर की है. देखिए पूरी रिपोर्ट.