scorecardresearch
 
Advertisement

देश में चीन का बहिष्कार तेज, बाजार में चीनी मोबाइल की मांग घटी

देश में चीन का बहिष्कार तेज, बाजार में चीनी मोबाइल की मांग घटी

भारत-चीन लद्दाख सीमा पर 15-16 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक मारे गए थे. चीन की दगाबाजी के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. लोग चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. दिल्ली के बाजारों में चीन के बने मोबाइल की मांग घटने लगी है. शोरूम में चीनी कंपनियों के अलावा दूसरी कंपनियों के फोन बिकने लगे हैं. देखिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट.

On 15-16 June on the Indo-China Ladakh border, there was a violent clash between the soldiers of the two countries in the Galvan Valley, in which 20 Indian soldiers were killed. There is outrage in the whole country against China. People are protesting against China and boycotting Chinese goods. Demand for China-made mobiles in Delhi markets has started declining. Watch this video.

Advertisement
Advertisement