scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: चीन पर आर्थिक वार, चीनी सामानों पर ड्यूटी बढ़ाएगा भारत

VIDEO: चीन पर आर्थिक वार, चीनी सामानों पर ड्यूटी बढ़ाएगा भारत

चीन से जारी तनाव के बीच मोदी सरकार कस्टम ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है. चीन से आयात होने वाले सामानों पर सरकार कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है. हालांकि, अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. गैर-जरुरी सामानों के आयात में कटौती की कोशिश है. फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय इसे लेकर वित्त मंत्रालय से चर्चा कर रहा है. भारत के कुल आयात का लगभग 14 प्रतिशत चीन से आता है. अप्रैल 2019-फरवरी 2020 के बीच, भारत ने 62.4 बिलियन डालर का सामान आयात किया है, जबकि पड़ोसी देश में निर्यात 15.5 बिलियन डालर था. इतना ही नहीं दूसरे देशों से आने वाले चीनी सामान पर रोक लगा दी जाएगी, हालांकि ये ड्यूटी मेडिकल उत्पादों पर नहीं बढ़ेगी. देखिए ये रिपोर्ट.

The government is studying the possibility of hiking duties on almost all goods that are currently imported from China except active pharmaceutical ingredients that are needed for manufacture of medicines. Chinese goods coming from other countries will be banned. Watch video.

Advertisement
Advertisement