scorecardresearch
 
Advertisement

गलवान पर उल्टा पड़ा चीन का दांव, पीछे हटने को तैयार

गलवान पर उल्टा पड़ा चीन का दांव, पीछे हटने को तैयार

लद्दाख के गलवान घाटी में असलहा गोला बारूद और फौज की तैनाती कर चुका चीन मान गया है कि वो पीछे हटेगा. सेना के अधिकारियों की जो बातचीत चल रही थी, उसका ये नतीजा है. इसी बैठक में भारत ने चीन को ये भी बता दिया कि किसी हिंसा का माकूल जवाब भी मिलेगा. सोमवार को चीन के साथ 11 घंटे तक मैराथन बैठक चली थी. मोल्डो में दोनों देशों के बीच इस उच्चस्तरीय बैठक में हालात सुधारने के लिए बातचीत हुई, लेकिन शर्तों के साथ. भारत ने चीन को दो टूक सुना दिया. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की अगुवाई में भारतीय दल ने चीन के सामने अपने गुस्से का इजहार करते हुए बता दिया कि गलवान जैसी घटना दोबारा ना हो. देखिए वीडियो.

The Corps Commander-level talks between India and China that went on for over 11 hours on Monday were cordial, positive and held in a constructive atmosphere. Army sources have said there was a mutual consensus between the militaries of both India and China to disengage. The second round of military-level talks between India and China was a marathon 11-hour meeting. Watch this report.

Advertisement
Advertisement