पूर्वी लद्दाख के गलवान वैली में चीन ने जो नापाक करतूत की है उसकी सजा उसे जरुर मिलेगी. भारत ने ड्रैगन के खिलाफ चक्रव्यूह बना दिया है. जिसमें वो फड़फड़ाकर दम तोड़ देगा. इस बीच विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि गलवान में भारत का कोई भी सैनिक लापता नहीं है. उधर चीन के साथ 6 घंटे की मेजर जनरल स्तर की बातचीत भी बेनतीजा रही. चीन के चालबाज चरित्र को देखते हुए भारत चौकन्ना है. लिहाजा सरहद से जुड़े हर मोर्चे पर मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है. लद्दाख में 3 इंफैंट्री डिविजन डिप्लायड हैं. इसके अलावा ऊंचाई पर युद्धाभ्यास करने वाली दो अलग-अलग ब्रिगेड भी तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त ट्रूप्स भेजे जा चुके हैं.