लद्दाख सत्तर साल के लंबे इंतजार के बाद कश्मीरी सत्ता से आजादी का सपना साकार होते ही खुशी से झूम उठा.आज जम्मू-कश्मीर से आजाद लद्दाख की पहली सुबह थी. जिसकी वजह से लद्दाख में लोग खुशी से झूम उठे. आजतक संवाददाता पूजा शाली ने केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहले दिन लेह से ग्राउंड रिपोर्ट भेजी है. वीडियो में लेह की सड़कों पर झूमते, नाचते, गाते और अपनी आजादी का जश्न मनाते लोग देखे जा सकते हैं.
Here is how Ladakh residents celebrated their freedom from Kashmir. Ladakh on Thursday got the status of Union Territory. Watch this video for more details.