लोकसभा में अपने भाषण से देश का दिल जीतने वाले लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल इस साल के 15 अगस्त पर कुछ अलग ही रंग में थे. खुशी में उन्होंने देर तक नगाड़ा बजाया. फिर अपने साथियों के साथ जमकर झूमे-नाचे. जिसने भी उनका डांस देखा वो दंग रह गया. जामयांग सेरिंग नामग्याल और उनके साथियों के इस डांस और लद्दाख में जश्ने आजादी की इस धूमधाम से साफ है कि अलग राज्य बनने के बाद यहां की खुशियों का आलम क्या है.
Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal, who shot to fame with his speech in Lok Sabha after Ladakh was made a Union Territory, was seen dancing in Leh to celebrate the 73rd Independence Day. He could be seen dancing with a group of people as several stood by to watch the young cool moves of MP. Jamyang Tsering Namgyal had earlier also impressed people with his dance moves.