प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त को दिए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में, जिस लद्दाखी पौधे को संजीवनी बताया था, उसके बारे में जानने के लिए आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा लद्दाख स्थित डीआरडीओ की हाई एल्टीट्यूड हर्बल गार्डन पहुंचा, जहां ये पौधा उगाया जाता है. संवाददाता आशुतोष ने यहां डॉक्टर ओपी चौरसिया से इस पौधे के बारे में बात की और उनसे यह जाना कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी ने इस मोदी को संजीवनी बताया. डॉक्टर चौरसिया ने आजतक से बातचीत में इस पौधे की खूबियां भी बताईं. वीडियो देखें.