पहाड़ों की सर्दी तो हाड़ जमाने वाली होती ही है. लेकिन इस साल सर्दी ऐसा सितम ढाने पर आमादा है कि झील जम गई है. झरने जम गए हैं. लोगों के घरों में जिस पाइप से पानी की सप्लाई होती है उसमें भी बर्फ जम चुकी है.