लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने तिरंगा लहराया. प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, साथ ही पाकिस्तान से भी दो टूक संभल जाने की चेतावनी दी. गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज में झंडा फहराया. मोदी ने देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को खुली चुनौती दे डाली. वहीं लाल कृष्ण आडवाणी ने इशारों में ही मोदी को नसीहत दे डाली. आडवाणी ने कहा- आज का दिन निजी आलोचनाओं का नहीं, सिर्फ देश के बारे में सोचें.