लालगढ़ अब सुरक्षाबलों के हवाले हो गया है. बृहस्पतिवार को दिन भर सीआरपीएफ ने लालगढ़ में गश्त लगाई. शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों को कहीं-कहीं छिटपुट गोली बारी का भी सहारा लेना पड़ा.