नवाबों की नगरी लखनऊ में 7 अक्टूबर को द ग्रेट लल्लन टॉप मेला जोर शोर से सजेगा. सियासत से योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव पधारेंगे तो क्रिकेट की रफ्तार और सिनेमा का स्टाइल भी दिखेगा. लल्लन टॉप का ये शो लखनऊ के मशहूर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े 7 बजे तक चलेगा.