राज्यसभा और लोकसभा में मानसून सत्र की शुरुआत से ही जारी गतिरोध के बीच आज सदन में ललित मोदी के विवादित मुद्दे पर आखिरकार चर्चा हो ही गई. विपक्ष ने इस्तीफे की रट छोड़ आज आखिर बता ही दिया कि उन्हें असल में परेशानी किन बातों से है.