लालू प्रसाद ने संसद में लोकपाल पर बहस के दौरान सरकार से अपील की कि वह सीबीआई को द्रौपदी जैसा हाल न करें. लालू ने इस मसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि द्रौपदी के तो पांच पति थे लेकिन सीबीआई के नौ पति होने जा रहे हैं. यह लोकतंत्र को बर्बाद करने की तैयारी है.