उधर फिजा-चांद की कहानी की पूरी हुई इधर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी क्लास शुरू कर दी. लालू यादव इस प्यार के अंजाम को उदाहरण बनाकर जमाने को समझाने लगे कि उन्हें प्यार नहीं करना चाहिए. लालू यादव ने युवा पीढ़ी को सीख दी कि प्यार-व्यार में कुछ रखा नहीं है.