'एजेंडा आजतक' के सत्र 'काजोलः कल-आज और कल' में काजोल ने कहा कि वे कल नहीं, बल्कि आज में सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं. इस पर लालू भी काजोल से सवाल पूछने से खुद को नहीं रोक पाए और पूछ ही दिया कि क्या काजोल को आज की फिल्मों में बढ़ती Vulgarity पर आपत्ति नहीं है.