बिहार में लालू फिर लीला दिखाने के मूड में आ गए हैं. कह भी रहे हैं कि लालू लीला दिखाएंगे और नीतीश का पतन होगा. बिहार में बदलाव की हुंकार के लिए लालू और उनके दो बेटों ने एक महीने से जो परिवर्तन रैली की तैयारी की, आज दिखेगा उसका असली रंग.