भारतीय जनता पार्टी के रथ को रोकने के लिए 24 साल बाद एक दूसरे का दामन थामने वाले नीतीश कुमार और लालू यादव सोमवार को एक मंच में नजर आएंगे. लालू और नीतीश दोपहर 12 बजे हाजीपुर और शाम चार बजे मोहिउद्दीननगर में रैली को संबोधित करेंगे.
lalu nitish to share dais today