28 जनवरी को बंद के एलान से लोग पहले ही सहमे थे अब लालू ने चेतावनी देकर मामले को और संगीन बना दिया. लालू ने पटना की सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की लेकिन लगे हाथों ये चेतावनी भी दे डाली कि 28 तारीख को घर से निकलना महंगा पड़ सकता है.