बिहार की राजधानी में लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का आगाज हो चुका है. इस रैली में लालू के बेटों तेज और तेजस्वी पर सबकी नजरें हैं. तेजस्वी ने कहा कि परविर्तन रैली का मतलब है कि राज्य का युवा सरकार परिवर्तन चाहता है. अपने लॉन्च के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अगर हम आरजेडी का झंडा नहीं उठाएंगे तो क्या आरएसएस का झंडा उठाएंगे.