scorecardresearch
 
Advertisement

RJD का नहीं तो क्या RSS का झंडा उठाऊंगाः तेजस्वी

RJD का नहीं तो क्या RSS का झंडा उठाऊंगाः तेजस्वी

बिहार की राजधानी में लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का आगाज हो चुका है. इस रैली में लालू के बेटों तेज और तेजस्वी पर सबकी नजरें हैं. तेजस्वी ने कहा कि परविर्तन रैली का मतलब है कि राज्य का युवा सरकार परिवर्तन चाहता है. अपने लॉन्च के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि अगर हम आरजेडी का झंडा नहीं उठाएंगे तो क्या आरएसएस का झंडा उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement