एक महीने से लालू और उनके बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप जिस परिवर्तन रैली के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे, आखिरकार उसकी बारी अब आ गई है. बुधवार को पटना के गांधी मैदान में लालू भरेंगे बिहार में बदलाव की हूंकार, परिवर्तन रैली से लालू करेंगे नीतीश सरकार पर जोरदार वार.