बिहार में चुनाव का सीजन बस आने ही वाला है. ऐसे में कई नेता टिकट के जुगाड़ में खुशामद की हद लांघ रहे हैं. प्रदेश के मोतिहारी में एक समारोह में पूर्व एमएलसी समेत कई नेता आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद को जूते पहनाने के लिए एक साथ टूट पड़े.