नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने पर लालू प्रसाद यादव ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि खुद नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत की बात किया करते थे. लेकिन अब खुद ही एनडीए के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह उनकी समझ से परे है और यह नीतीश कुमार की ऐतिहासिक भूल है. वो उनसे इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की बात करेंगे.